लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्ध नगर को मिल सकता है नया उम्मीदवार

नोएडा (प्रियंका शर्मा) : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करते हुए भाजपा ने 2024 में अधिक से अधिक सीटें हासिल करने का लक्ष्य बनाया है।इसके लिए भाजपा उत्तर प्रदेश में एक चौथाई सांसदों का टिकट काटने के मूड में है।इनमें कई सिटिंग सांसदों भी है जिनका टिकट काटा जा सकता है।इसी क्रम में लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत जैसी सीटों पर नए उम्मीदवार दिए जा सकते हैं।वहीं, चर्चा ये भी है कि गौतमबुद्धनगर सीट पर महेश शर्मा का टिकट कटना लगभग तय है बस हाई कमान की तरफ से घोषणा करना बाकी है।विशेष सूत्र बताते है कि इस सीट पर बीएन सिंह को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।सूत्रों की माने तो  किसी बड़े नेता के आश्वासन के बाद बीएन सिंह जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें कर रहे हैं। आप को बता दे कि डॉ. महेश शर्मा नोएडा विधानसभा सीट से एक बार विधायक और गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से लगातार दो बार से सांसद हैं।पहली बार वह केंद्र में मंत्री भी रहे हैं।वही  भाजपा चुनाव से पहले अपने सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करवा रही है। पब्लिक फीडबैक और आंतरिक सर्वेक्षण के आधार पर रिपोर्ट कार्ड को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाया जाएगा।कहा जा रहा है कि सांसदों को उनकी आकलन रिपोर्ट के आधार पर ही टिकट दिया जाएगा।अब जानने का प्रयास करते है कि सांसद महेश शर्मा का टिकट काटने का क्या कारण है।सबसे पहला और मुख्य कारण डॉ. महेश शर्मा की घटती लोकप्रियता ही उनकी दावेदारी के सामने बड़ा संकट बन गया है।दूसरा कारण लोगों की सुरक्षा व उनके मुद्दों को नजरअंदाज कर देना।वही घर खरीदारों के मुद्दों, किसानों और आवासीय भूखंड मालिकों की मांगों, किसानों की भूमि मुआवजे के मुद्दों, बेहतर यातायात प्रबंधन, संपत्ति को फ्रीहोल्ड स्थिति, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे के औद्योगिक प्राधिकरणों में जनता के प्रतिनिधित्व के मुद्दों को संबोधित करने का आश्वासन दिया।प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत दो गांवों को आदर्श गांव के रुप में विकसित करने का वादा किया।लेकिन लोगों का कहना है कि इन समस्याओं का कोई भी समाधान नहीं किया गया।इसी वजह से आज ये स्थिति आ गयी है कि कई सालों से सत्ता का सुख लेते आ रहे महेश शर्मा का टिकट कटने की कगार पर है।विषम परिस्थिति को देखते हुए सांसद महोदय अपने आकाओं के दरबार में हजारी लगा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *