किन्नर हिना उर्फ भूरा ने किया आयोजित पुलिस प्रशासन सम्मानित समारोह

नजीबाबाद (नसीम उस्मानी) : एम.जी.एम. इंटर कालेज नजीबाबाद के निकट राष्ट्रीय किन्नर समाज संघ और आल इंडिया रहमानिया मदद ग्रुप ट्रस्ट की ओर से पुलिस प्रशासन को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद नजीबाबाद चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम ने की व संचालन नासिर कुरैशी ने किया। कार्यक्रम में पुलिस टीम के साथ साथ स्वच्छ पत्रकारिता के लिए नगर के पत्रकार बंधुओ को नजीबाबाद थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार पुण्डीर व किन्नर हिना द्वारा सम्मान दिया गया। नजीबाबाद में नासिर कुरेशी के संचालन में और अध्यक्षता चैयरमैन इंजीनियर मौजजम के कार्य से सम्मानित समारोह का आयोजन किया गया।थाना नजीबाबाद शहर की रहने वाली किन्नर हिना के हत्या की साजिश करने वाली गैंग को नाकामयाब करने वाली नजीबाबाद पुलिस को ट्रॉफी तथा सोल एवं फूल मलाए पहनाकर सम्मानित किया सम्मानित समारोह में क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार व थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह पुंडीर एस आई धर्मेंद्र कुमार एस आई कययूम अली एस आई नरेंद्र कुमार कांस्टेबल शुभम कांस्टेबल सोमवीर कांस्टेबल रजत कांस्टेबल रोहित चौधरी कांस्टेबल निखिल कांस्टेबल साक्षी शर्मा कांस्टेबल सचिन कांस्टेबल भरत मलिक आदि को फूल मालाओं व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया सम्मानित समारोह में किन्नर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मौजूद रहे किन्नर गुरु नाजिम बाजी गुरु सुनीता गुरु रानी गुरु मुस्कान गुरु पप्पी गुरु रेशमा तथ हीना किन्नर के चेले निशु सिमरन पम्मी आदि मौजूद रहे सम्मानित समारोह में जनता की उमड़ी भीड़ ने पुलिस प्रशासन के अच्छे कार्य पर जोरदार तालियो से स्वागत किया जनता में पुलिस के अच्छे कार्य करने की खुशी जताई और आशा की है कि ऐसा ही कार्य नजीबाबाद पुलिस आगे भी करती रहेगी जनता ने बताया कि नजीबाबाद पुलिस ने तारीफ काबिल कार्य किया है नजीबाबाद पुलिस के साथ जनता और मीडिया हमेशा साथ रहेंगी और आगे भी हमेशा ऐसा ही कार्य करते रहेंगे कार्यक्रम में ऑल इंडिया रहमानिया मदद ग्रुप ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर अली व उनकी टीम एवं उनके कार्यकर्ताओं का भी काफी सहयोग रहा ऑल इंडिया रहमानीया मदद ग्रुप ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर अली ने भी प्रशासन का फूलमालाओ के साथ स्वागत किया और पुलिस प्रशासन के इस कार्य पर आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *