भाजपा कार्यकर्ता समर्पित भाव से काम करके तोखन साहू को भारी मतों से विजयी बनायें : डॉ. जय प्रकाश शर्मा

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही (दिलेश्वर सिंह राजपूत) : भारतीय जनता पार्टी मंडल गौरेला एवं पेण्ड्रा की संयुक्त बैठक जिला भाजपा कार्यालय गौरेला में सम्पन्न हुई।बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला प्रभारी डॉ. जयप्रकाश शर्मा एवं अध्यक्ष के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया सिंग राठौर उपस्थित थे।कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता,डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला भाजपा प्रभारी डॉ. जयप्रकाश शर्मा ने कहा की यह लोकसभा चुनाव देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प का चुनाव है।विगत 10 वर्षों से केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने गांव,गरीब,किसान,महिला सहित सभी वर्गों के विकास के लिये सतत काम कर रही है।शौचालय,प्रधानमंत्री आवास,जनधन खाता,आयुष्मान कार्ड,किसान सम्मान निधि,मुद्रा योजना,अस्सी करोड़ लोगों को निशुल्क अनाज ,उज्ज्वला योजना,हर घर नल जल जैसी अनेक योजनाओं ने आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाया है।हमारी अस्मिता के प्रतीक श्रीराम मंदिर का निर्माण कराया, कश्मीर से धारा 370 को हटाकर भाजपा ने अपना वादा पूरा किया।छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने मोदी की गारंटी पूरी की है।महतारी वंदन योजना में एक हजार रुपये प्रतिमाह,3,100 रुपये प्रति क्विंटल में 21 क्विंटल प्रति किसान धान खरीदी,दो वर्षों का बकाया बोनस,तेंदूपत्ता खरीदी प्रति मानक बोरा 5,500 रुपये सहित विभिन्न योजनाओं को 100 दिनों में पूरा किया है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया की वे बूथ स्तर तक घर घर जायें केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को बताकर भाजपा के पक्ष में मतदान कराकर बिलासपुर लोकसभा तोखन साहू को भारी मतों से विजयी बनायें।।बैठक को जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर ने सम्बोधित करते हुये कार्यकर्ताओं से आग्रह किया की हमे प्रत्येक बूथ में 370 मतों की बढ़त बनाकर लोकसभा जिताना है।बैठक में प्रमुख रूप से बृजलालसिंग राठौर,नीरज जैन,उपेन्द्र बहादुर सिंग,दिलीप यादव,लालजी यादव,मुकेश दुबे,बालकृष्ण अग्रवाल, द्वारिकप्रसाद सोनी, रितेश फरमानिया, आशीष गुप्ता, रामप्रकाश सिंग, कुलदीपसिंह धीरज, डॉ. प्रवीण राय, राजकुमार रोहणी,रमेश तिवारी,शिव शर्मा,विष्णु चौरसिया, गोवर्धन राठौर, अरुण तिवारी, मोहितसिंग राजपूत,छेदी केशरवानी,अशोक यादव,शिव सेंवरे,गोविंद केशरवानी, आलोक जैन,पवन पैकरा,सचिन जैन,मनीष श्रीवास,राखिसिंग गहलोत,रानू नामदेव,विनय सूर्यवानी,भँवरसिंग गोवास, बेचन मिश्रा,रामखिलावन गुर्जर, दीपक शर्मा,देवशरण राठौर,शैलेष मसीह,जितेंद्र चावला,अनीस अंसारी,प्रखर नामदेव,एशन गुर्जर,दिलेश्वर राजपूत,हितेंद्रसिंह राजपूत,भोला चक्रधारी,हरिराम मांझी,रशीद खान,नारायण सोनी,राकेश साहू ,रूपेंद्र राठौर सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *