राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा तहसील नगीना में दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली का किया गया अयोजन

दिव्यांग,वृद्ध, विधवा घर से बाहर निकल कर सबसे पहले मतदान करें फिर जलपान करें : एम आर पाशा

नगीना (साजिद मलिक) : राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा सोमवार को दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली अभियान तहसील नगीना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका नगीना में राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के हजारों की संख्या पदाधिकारी गण इकट्ठा हुए। जिसमें उप जिलाधिकारी नगीना अवनीश कुमार, राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष /सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 (स्वीप आईकॉन ब्रांड एंबेसडर) एमआर पाशा आदि ने मतदाता जागरूकता रैली को नगर पालिका नगीना से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हरी झंडी दिखाकर ब्रांड एंबेसडर एम आर पाशा के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली के साथ पैदल एसडीएम कोर्ट नगीना तक चले।
उप जिलाधिकारी नगीना अवनीश कुमार ने कहा कि एमआर पाशा द्वारा अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह बहुत सराहनीय कार्य है। ओर कार्यक्रम की बधाई दी। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सामान्य लोकसभा निर्वाचन चुनाव 2024 के ब्रांड एंबेसडर एम आर पाशा ने कहा कि दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली अभियान हमारे संगठन के द्वारा लगातार जिला मुख्यालय व तहसील मुख्यालयों पर डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है। रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग,वृद्ध विधवा  आदि शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करना और मतदान केंद्र पर जाकर शत प्रतिशत मतदान करन के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों द्वारा दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली में नारे लगाए गए ,सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जाति पे न धर्म पर वोट पड़ेगा कर्म पर, आदि के नारे लगाते हुए एसडीएम कोर्ट नगीना पहुंचे। उप जिलाधिकारी नगीना अवनीश कुमार ने अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी नगीना अवनीश कुमार,राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष /सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 ब्रांड एंबेसडर एम आर पाशा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *