नैनी काज़मी ने लंदन में भारत का नाम रोशन करते हुए सेमिनार को संबोधित किया

बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी

नगीना : भारत की फिल्म लेखक व डायलॉग राइटर नैनी काजमी ने कहा कि ब्रिटेन की फिल्मों का हिंदी में और हिंदी फिल्मों का अंग्रेजी में अनुवाद होना चाहिए। जिससे दोनों देशों के नागरिकों को एक दूसरे की संस्कृति को समझने का अधिक मौका मिले। लंदन की संसद के हाउस ऑफ कॉमन (लोकसभा)में एक सेमिनार को अंतरराष्ट्रीय संबंध विषय पर लंदन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ स्किल्स डेवलपमेंट के सौजन्य से संपन्न कराया गया।जिसमें भारत, जर्मनी, इंग्लैंड, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, अफ्रीका आदि देशों से बुलाए गए मेहमानों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि एमपी बॉब ब्लैकमैन और हैरो ईस्ट तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर केटे अनोलू और डॉक्टर परीन सोमानी रही। सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय संबंध विषय पर बोलते हुए भारत की फिल्म लेखिका नैनी काजमी ने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत मधुर संबंध हैं। भारत और ब्रिटेन की जनता के संबंध में भी मधुरता बढ़नी चाहिए। हाउस ऑफ कॉमन में समिति की डायरेक्टर परीन सोमानी ने भारत की फिल्म लेखिका नैनी काजमी को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *