पुलिस ने सीज किये आधा दर्जन स्कूली वाहन

बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी

नगीना : तहसील समाधान दिवस में मोहल्ला अकाबरान निवासी नवेद बेग ने शिकायती पत्र देकर सेंट मैरी स्कूल सहित इंग्लिश मीडियम स्कूलों में चलाई जा रही खटारा बसों को हटाने की मांग की है। यदि शीघ्र नहीं हटाया गया और कोई दुर्घटना हो जाती है तोr उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि सैन्ट मैरिज स्कूल नगीना के बच्चों की जान खिलवाड़ हो रहा है।क्योंकि स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चो को लाने ले जाने के लिये जो वाहन स्कूल द्वारा लगाये गये है,उनका ना परमिट है और ना ही इन्श्योरेन्स है और ना ही प्रदूषण है। कुछ वाहनों की आरसी तक भी निरस्त है तथा गाड़ियों की हालत जर्जर है। टाटा मैजिक जैसे वाहन में जिसमें मात्र 10-12 बच्चे आ सकते है,उसमे लगभग 30 बच्चों को बाहर तक भर कर ले जाने का काम कर रही है।उक्त वाहनों से कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की सम्भावना है।इन सभी बातों की शिकायत कई बार बच्चों के माता पिता द्वारा सैन्ट मैरिज स्कूल नगीना से की गयी। किन्तु कोई सुनवाई आज तक नहीं हो पायी। यदि भविष्य में कोई भी हादसा बच्चों के साथ होता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में पूर्व में पुलिस अधीक्षक बिजनौर व जिलाधिकारी बिजनौर को शिकायत की गयी थी किन्तु कोई कार्यवाही आज तक नहीं हुई। शिकायत पत्र में कहा गया है कि उक्त वाहनों को सीज करके भविष्य में होने वाले बड़े हादसों को रोके जाऐ। अन्यथा प्रशासन स्वंय जिम्मेदार होगा। प्रार्थना पत्र का तुरन्त संज्ञान लेते हुए सीओ संग्राम सिंह व अंडर ट्रेनिंग‌ सीओ प्रतिमा वर्मा ने पुलिस बल के साथ सैंट मैरिज नगीना से बच्चे वापस लाते समय करीब आधा दर्जन अवैध वाहनों को सीज कर दिया। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *