नगीना में हर्षोल्लास से निकाला गया द्वादशी के रंग का जुलूस

नगीना : होली के पर्व पर दुल्हेंडी से तीन दिन पूर्व नगर में निकलने द्वादशी के रंग का जुलूस परम्परागत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरे हर्षोल्लास के साथ निकला।द्वादशी रंग के जुलूस में हुरियारे एक दूसरे पर रंगों की बौछारें करतें हुए ढोल की थाप व डीजे की धुन पर डांस करते मस्ती में चल रहे थे।द्वादशी के जुलूस में मनमोहक झांकियां दर्शकों का आकर्षक का केंद्र रहीं। रंग भरी एकादशी से अगले दिन निकलने वाला द्वादशी के रंग का जुलूस बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे मुहल्ला चौधराना स्थित देवता मंदिर से पूर्ण विधि विधान के साथ हवन पूजन के उपरांत शुरू हुआ,जो बाजार पहाड़ी दरवाजा,जामा मस्जिद,बाराहदरी, सर्राफा बाजार,सुनहेरी मस्जिद,बड़ा मंदिर, लुहारी सराय, मंडी मौलगंज व नगर पालिका मार्केट, गांधी पार्क से होते हुए स्टेशन चौराहे पर पहुंचकर संपन्न हुआ।जुलूस में रंग की कई भैंसा बुग्गी, डीजे व झांकियों के साथ हुरियारे एक दूसरे पर रंग डालते हुए ढ़ोल की थाप व डी.जे. की धुन पर डांस करते चल रहे थे।

जुलूस का नेतृत्व मंदिर मुक्तेश्वर नाथ के पदाधिकारी अध्यक्ष साहू सलिल अग्रवाल व प्रबन्धक मुकेश उर्फ आले अग्रवाल व सौरभ मित्तल,भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज विश्नोई,मोहक अग्रवाल,केशव दीक्षित,अतुल बिश्नोई,प्रदीप गर्ग, मनोज बिश्नोई, संजीव उर्फ विक्की अग्रवाल,विनय अग्रवाल,दीपक अग्रवाल,राजकुमार उर्फ राजू विश्नोई, लवी मित्तल,उत्प्ल राजपूत,राजू अग्रवाल,अभिषेक मिश्रा,रोहित रवि,सभासद संजीवदत्त शर्मा आदि की मौजूदगी रही।शांति व सुरक्षा की दृष्टि से जुलूस मे उपजिलाधिकारी अवनीश त्यागी, पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ, थाना प्रभारी सुनील कुमार, क्राइम प्रभारी नरेश पाल सिंह, क्राइम प्रभारी देहात सतीश कुमार, लाल सराय चौकी प्रभारी उदयवीर सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी सुभाष तोमर, चित्तौड़ गढ़ चौकी प्रभारी गजेंद्र उज्ज्वल, दरोगा विनोद कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मियों व एक प्लाटून अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ अराजक तत्वों पर दृष्टि जमाये चल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *