कार की चपेट में आकर सैंट मैरी स्कूल के दो छात्र घायल

बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी

नगीना : फोरलेन एक्सप्रेस वे पर स्कूली वैन को बचाने के प्रयास में एक एसयूवी की चपेट में आकर साइकिल पर सवार सैंट मैरी स्कूल के कक्षा दस के दो छात्र घायल हो गए। जिसके बाद सी.एच.सी. में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल छात्र फैज़ को बिजनौर रेफर कर दिया गया।गुस्साए अभिभावकों व आसपास के लोगों ने एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही सीओ संग्राम सिंह व थाना प्रभारी प्रतिमा वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया। सी.ओ. ने आज दोपहर एक बजे सैंट मैरी स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों व गणमान्य नागरिकों की मीटिंग बुलाई है। सैंट मैरी स्कूल के कक्षा दस के छात्र मोहल्ला कलालान निवासी मोहम्मद फैज़ पुत्र फईम अख्तर व सैफुर्रहमान पुत्र मुजीबुर्रहमान आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपनी अपनी साइकिल से स्कूल जा रहे थे। सैंट मैरी स्कूल की वैन भी 30 स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।जैसे ही फैज़ व सैफ अपनी अपनी साइकिल से फोरलेन पर चढ़े तो धामपुर की दिशा से आ रही एसयूवी यूपी 20 सीए 3041 ने स्कूली वैन को बचाने का प्रयास किया।इसी दौरान साइकिल सवार मोहम्मद फैज़ व सैफुर्रहमान एसयूवी की चपेट में आकर घायल हो गए।अपने बच्चों को अपनी कार से स्कूल छोड़ने जा रहे एक अभिभावक ने तुरंत दोनों घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया।मोहम्मद फैज़ के सिर व हाथ में गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टरों ने उसे बिजनौर रैफर कर दिया।दुर्घटना के बाद गुस्साए अभिभावकों व आसपास के लोगों ने फोरलेन एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सैंट मैरी स्कूल के प्रबंधक फादर अनूप,प्रिंसिपल फादर शाइजू व एडमिंस्ट्रीटर फादर विनोद मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल बच्चों तथा उनके अभिभावकों से बात की।अभिभावकों ने एसयूवी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने व स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। सैंट मैरी स्कूल के बच्चों की दुर्घटना की खबर मिलते ही सीओ संग्राम सिंह और थाना प्रभारी प्रतिमा वर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने लोगों से दुर्घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।दोनों पुलिस अधिकारियों ने अभिभावकों से बात की और समझा बुझा कर जाम खुलवाया। जाम लगभग एक घंटा सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक रहा। दुघर्टना स्थल पर लोगों से बातचीत करने व लोगों को समझा बुझा कर सीओ संग्राम सिंह और थाना प्रभारी प्रतिमा वर्मा सरकारी अस्पताल पहुंचे।दोनों पुलिस अधिकारियों ने घायल मोहम्मद फैज़ व सैफुर्रहमान से बात की और दुर्घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।दोनों अधिकारियों ने डॉक्टरों से भी बात की।वही अभिभावकों द्वारा गाड़ी चालक के खिलाफ समाचार भेजे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी वही गाड़ी चालक को गाड़ी सहित थाने ले गई थी। सीओ संग्राम सिंह ने बताया कि भविष्य में इस तरह की दुर्घटना दोबारा न हो,इस पर विचार विमर्श करने के लिए आज दोपहर एक बजे उन्होंने अपने कार्यालय में सैंट मैरी स्कूल प्रबंधन तथा अभिभावकों व गणमान्य लोगों की बैठक बुलाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *