जनपद गाजियाबाद में आंगनबाडी केन्द्रों पर हॉट कुक्ड मील योजना का हुआ शुभारंभ

गाजियाबाद (प्रियंका शर्मा)

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए निर्माण हेतु स्वीकृत भवनों का शिलान्यास तथा 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री प्राइमरी शिक्षा के लिए आने वाले बच्चों के लिए हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ किया गया। इस शुभ अवसर पर जनपद गाजियाबाद में हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारम्भ समारोह माननीय विधायक धौलाना धर्मेश तोमर जी की गरिमामयी उपस्थिति में ग्राम जलालाबाद विकास खंड रजापुर में आयोजित किया गया। उक्त समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि माननीय विधायक धर्मेश तोमर ने हॉट कुक्ड मील योजना के पुनः प्रारम्भ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा इसे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण हेतु महत्वपूर्ण माना। उन्होंने ने कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास के प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में नौनिहालों के पोषण और शिक्षा के लिए आंगनवाडी केन्द्रों पर प्री प्राइमरी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु हॉट कुक्ड मील योजना आरम्भ किया है। आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे बच्चों को स्वास्थ्य और शिक्षा के पर्याप्त अवसर मुहैया कराने पर वे कल भारत के श्रेष्ठ नागरिक बनेंगे तथा देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।
कार्यक्रम में माननीय विधायक धर्मेश तोमर ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि हॉट कुक्ड मील योजना माध्यम से बच्चों और उनके माता पिता को बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और पोषण के संबंध में जागरूक किया जा सकेगा। हॉट कुक्ड योजना के सफल संचालन के लिए सभी स्टेक होल्डर विभागों, आईसीडीएस, बेसिक शिक्षा, खाद्य एवं आपूर्ति, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग को शुभकामनाएं दी गई। माननीय विधायक धर्मेश तोमर द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों के अन्नप्राशन कराया गया। इस अवसर पर उपायुक्त राम उदरेज यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय, खंड विकास अधिकारी रजापुर तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी शारदा, मुख्य सेविकाएं पूनम शर्मा विनीता तथा ग्राम जलालाबाद की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं सहायिकाएं, आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चे तथा उनके माता पिता व अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *