नगर परिषद् कार्यालय एवं बंधे के बालाजी मन्दिर में विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) के कैम्प आयोजित

झुन्झुनू (सुरेश सैनी) : भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) के अन्तर्गत नगर परिषद् झुन्झुनू द्वारा नगर परिषद् कार्यालय एवं बंधे के बालाजी मन्दिर झुन्झुनू परिसर में कैम्पों का आयोजन करवाया गया। आयुक्त दलीप पूनिया ने बताया कि कैम्पों में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचाति विभिन्नय योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। जिसमें आयुष्मान भारत, प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, आधार कार्ड अपडेशन इत्यादि योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत पूर्व से लाभान्वित 40 लाभार्थियों को प्रशस्ति-पत्र व प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्पानित किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना व पोषण अभियान के अन्तर्गत पात्र जनों को निशुल्क घरेलु गैस कनेक्शन एवं पोषण अभियान अन्तर्गत शिविर में ही लाभ प्रदान किया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के दोनो कैम्पों में 22 नये ऋण वितरण कर राहत प्रदान की गई। कार्यक्रमों का मंच संचालन रामकरण यादव द्वारा किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों में सांसद नरेन्द्र खीचड़, निषित कुमार, राजेश दहिया, कमलकान्त शर्मा, प्रमोद जानू पार्षद प्रतिनिधि, राकेश सहल पूर्व पार्षद, कुलदीप, विजय कुमार सैनी पार्षद, चन्द्रप्रकाश शुक्ला पार्षद, प्रमोद बुडानिया पार्षद, राजू मारिगसर पूर्व उपसभापति प्रतिनिधि, अर्जुन महला पूर्व सरपंच दोरासर… सुमन उम्मेद खान पार्षद, सलीम कबाड़ी पार्षद प्रतिनिधि, नवल स्वामी विकास पुरोहित उपस्थित रहें। सभी ने कार्यक्रम समाप्ति से पूर्व बन्धे के बालाजी मन्दिर परिसर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया। जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने भी बन्धे के बालाजी मन्दिर परिसर कैम्प का निरिक्षण किया गया एवं कैम्प को सफल बनाने हेतु उचित निर्देश दिये गये। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में प्रगति लाने हेतु विशेष निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *