शिवरात्रि के पर्व पर मंदिरो में भक्तों ने किया जलाभिषेक

प्राचीन सिद्धपीठ बड़ा मंदिर मुक्तेश्वर में हजारों कांवड़ियों ने श्रद्धा के साथ किया जलाभिषेक

नगीना : महाशिवरात्रि का पर्व अपूर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्राचीन सिद्धपीठ बड़ा मंदिर मुक्तेश्वर नाथ के शिवालय में क्षेत्र के हजारों कांवड़ियों ने अपनी कांवड़ों में हरिद्वार से लाए गए पवित्र गंगाजल से जलाभिषेक किया।आज तड़के तक चले कांवड़ियों के जलाभिषेक संपन्न हो जाने के बाद शहर के भोले के भक्तों,महिलाओं,बच्चों और श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। बड़ा मंदिर मुक्तेश्वरनाथ में पुजारी डॉ विपिन चंद्र त्रिपाठी ने पूरे विधिविधान के साथ पूजा तथा हवन करा कर रात्रि बारह बजे से शिवालय में कांवड़ियों का जलाभिषेक प्रारंभ कराया।पूजा में मंदिर समिति के अध्यक्ष साहू सलिल अग्रवाल,प्रबंधक मुकेश अग्रवाल उर्फ आले,नगीना के विधायक मनोज पारस,उनके पुत्र अक्षेष पारस,साहू कपिल अग्रवाल,हरिगोपाल अग्रवाल,बर्फानी सेवा समिति के अध्यक्ष शीतांशु अग्रवाल,भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज विश्नोई,सचिन अग्रवाल,लवली अग्रवाल ने हिस्सा लिया।
बड़ा मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों व फूलों से भव्यतम तरीके से सजाया गया था।रात आठ बजे से ही जलाभिषेक करने वाले कांवड़ियों की लंबी लंबी लाइन लग गई थी।जलाभिषेक कराने की सारी व्यवस्था बर्फानी सेवा समिति के स्वयंसेवकों ने संभाल रखी थी।बड़े मंदिर के परिसर में ही कांवड़ियों के स्नान करने,विश्राम करने,भोजन करने की शानदार व्यवस्था रही।शहर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर लगे सेवा शिवरों में कांवड़ियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था रही तथा लोग भोले के भक्तों की सेवा कर धर्मलाभ उठा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *