विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

बिजनौर : दिव्यांग बच्चों के जिला स्तरीय खेल कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्टेडियम बिजनौर में किया गया। विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें दिव्यांग बच्चों ने खेलों में पूरी ताकत के साथ दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नेहरू स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पी.डी. ज्ञानेश्वर प्रताप तिवारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय करण यादव ने किया। प्रतियोगिता में कई संस्थाओं के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बेसिक शिक्षा परिषद के कई विद्यालयों के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में रास्ता काशी 100 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़ छूकर पहचानो, सांकेतिक भाषा हिंदी ,सांकेतिक भाषा अंग्रेजी, सांकेतिक भाषा सुलेख एवं देश भक्ति गीत भी बच्चों ने गाकर सुनाएं, विभिन्न गीतों पर नृत्य भी बालक बालिकाओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए, रस्सा कशी में प्रेम धाम प्रथम, सक्षम दिव्यांग स्पेशल स्कूल द्वितीय, एवं आर्य सुगंध संस्थान तृतीय स्थान पर रहा, सांकेतिक अल्फाबेट में अबूबकर, विपुल, सिद्धांत, प्रथम द्वितीय तृतीय सक्षम स्पेशल स्कूल , के बच्चे रहे ,सांकेतिक वर्णमाला में आफिया, इलमा, आदर्श प्रथम द्वितीय तृतीय सक्षम दिव्यांग स्पेशल स्कूल के बच्चे रहे। 100 मीटर दौड़ में सैफ अली प्रथम सक्षम दिव्यांग स्पेशल स्कूल/ प्रेम धाम द्वितीय आर्य सुगंध संस्थान तृतीय स्थान पर रहा 50 मी बालिका दौड़ में सक्षम, प्रेम धाम, आर्य सुगंध संस्थान, प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे बालिका रस्सा कशी ,में आर्य सुगंध संस्थान प्रथम एवं सक्षम दिव्यांग स्पेशल स्कूल द्वितीय रहा ,कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पेशल एजुकेटर मुजफ्फर अली, उपेंद्र ,विजय पाल, वीरेंद्र, हिना, आसमा, पूनम शर्मा, दीप माला ,फरहत अली ,चंद्रेश, ओमवीर सिंह, कुलदीप, कपूर चंद, हितेंद्र सिंह उपासना ,देवेंद्र, विनोद , जितेंद्र ,रंजीत, नाजिम, रेशमा, अफसाना, नुसरत, देवराज, सुरेश, बालकरण उमेश, राजकुमार, अनिरुद्ध , अरविंद , वरुण, प्रदीप, एवं अयूब अली एवं कार्यालय से मित्रालाल गौतम, लियाकत अली, अनुज कुमार, अरविंद अहलावत, विपिन , अमित, रईस अहमद , शमीम अहमद, एवं विभिन्न संस्थाओं से फादर शिबू प्रेमधाम आश्रम ,से एवं रुबीना अयूब, ज्योति, लुबना, विवेक, नमनदीप ,सक्षम दिव्यांग स्पेशल स्कूल से एवं आर्य सुगंध संस्थान से आशादीप संस्थान से ओम आनंद संस्थान से स्टाफ मौजूद रहे जिला समन्वयक समग्र शिक्षा लियाकत अली ने सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *