काष्ठ कला उधमियों की हुई बैठक, डी.एम. द्वारा काष्ठ कला उधमियों को सहयोग करने का दिया गया आश्वासन

बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी

नगीना : नगर के हैंडीक्राफ्ट कारोबारियों द्वारा काष्ठ कला हस्त शिल्प कला द्वारा निर्मित लकड़ी के आईटम को लेकर बैठक का आयोजन किया। शनिवार की दोपहर नगर के एक बेंकिट हॉल में नगर के प्रसिद्ध हैंडीक्राफ्ट के कारोबार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर के हैंडीक्राफ्ट कारोबारियों द्वार लकड़ी से निर्मित हस्त शिल्प कर तैयार करे गए लकड़ी से बने आइटमों को डीएम अंकित अग्रवाल को दिखाकर बैठक का आयोजन किया गया। तथा हैंडीक्राफ्ट कारोबार में आ रही बाधाओं में डीएम से कारोबारियों द्वारा वार्ता कर लकड़ी के कारोबार की निर्यात को बढ़ाने को लेकर अपनी बात को रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम अंकित अग्रवाल व संचलन सीडीओ के द्वारा किया गया।इस दौरान हैंडीक्राफ्ट वेल्फियर सोसाइटी के अध्यक्ष इरशाद मुल्तानी ने काष्ठ कला के इतिहास पर पूर्ण बात करते हुए कहा कि काष्ठ कला उधमियों को आ रही कारोबार में समस्या का भी समय के साथ निस्तारण कराया जाय।इस मौके पर चेयरपर्सन पुत्र शाहनवाज़ खलील, इरशाद मुल्तानी, जुल्फिकार आलम, सलीम अहमद, बाबू लाठी वाले, हाजी खुर्शीद कुरैशी, सखा वातुर्रहमान, हाफिज इरफान , मोहम्मद असलम, फरीद अहमद उर्फ़ शब्बन,ब्रजमोहन उर्फ बल्ली आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *