जहर खाकर आत्महत्या के मामले ने पकड़ा तूल, थाने के सामने महिला का शव रख कर बैठे ग्रामीण

किरतपुर संवाददाता, शरीफ मलिक

बिजनौर : थाना किरतपुर के सामने महिला का शव रख कर बैठे रहे ग्रामीण पैसे के लेन देन के मामले को लेकर एक महिला द्वारा जहर खाकर आत्महत्या का मामला तूल पकड़ गया। मृतका के सेकड़ो परिजनों ने शव को थाने के गेट के सामने रख कर पुलिस के प्रति गहरा रोष व्याप्त किया। मृतका के परिजन आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। लगभग 2 घंटे बाद पुलिस द्वारा रिपोर्ट लिखे जाने पर मामला शांत हुआ। घटनाक्रम के अनुसार क्षेत्रीय ग्राम कसौर निवासी सविता देवी पत्नी धर्मपाल सिंह ने रविवार को पैसों के लेनदेन के दबाव को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया था जिससे उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। परिजनों के अनुसार उन्हें मृतिका का एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें वह किरतपुर निवासी स्पर्श अग्रवाल पुत्र अरविंद अग्रवाल निवासी मोहल्ला उत्तरी चौहान पर आरोप लगाते हुए बता रही है की उसका 40 लाख रुपया स्पर्श अग्रवाल पुत्र अरविंद अग्रवाल पर बकाया है। इस मानसिक तनाव के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। सोमवार की दोपहर मृतिका के सेकड़ो परिजन मृतिका के शव को लेकर थाने के गेट के सामने रख कर धरना देने लगे जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ पाँव फूल गये व मौके की नजाकत को देखते हुए भारी पुलिस बाल तैनात किया गया। वही परिजन रोते बिलखते हुए पुलिस पर आरोप लगा रहे थे की पुलिस आरोपी से हमसाज है और उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं गई है। मामला बढ़ता देख क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह किरतपुर थाने पहुंचे और मामले को शांत करते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के अवश्यक निर्देश दिए तत्पश्चात परिजन शव को लेकर अपने घर चले गए। तब जाकर पुलिस ने राहत की सास ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *