47वीं वाहिनी पी०ए०सी० टास्क फोर्स गाजियाबाद के प्रांगण मे हुआ भव्य दीक्षान्त समारोह का आयोजन

गाज़ियाबाद (प्रियंका शर्मा) : 47वीं वाहिनी पीएसी टास्क फोर्स गाजियाबाद के प्रांगण में प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तर-प्रदेश पुलिस को मिले 52 जवान। उ०प्र० पुलिस (कुशल खिलाड़ी) के जवानों का प्रशिक्षण माह सितंबर 2023 से इस वाहिनी में चल रहा था। छः माह का आधारभूत प्रशिक्षण पूर्ण कर आज दिनांक 05.03.2024 को भव्य दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि  महोदय राहुल राज , पुलिस उप महानिरीक्षक,  मेरठ अनुभाग मेरठ  की अध्यक्षता एवं सुधा सिंह सेनानायक 47 वी वाहिनी पीएसी, गाजियाबाद की उपस्थिति में संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि द्वारा आशीष वचन एवं कुशल मार्गदर्शन पर चलने हेतु प्रेरित किया तथा कर्तव्य पालन एवं ड्यूटी के प्रति ईमानदारी सतर्कता की शपथ दिलायी गयी। सभी 52 जवानों में से सर्वांग सर्वोत्तम का खिताब चेस्ट नं0-35 चंचल सिरोही , प्रथम समूह (अन्तःविषय) का खिताब चेस्ट नं0-04 भोलू यादव , द्वितीय समूह में चेस्ट नं0 41 प्रिय , तृतीय समूह में चेस्ट नं० 49 दीक्षा तोमर  , चतुर्थ समूह में चेस्ट नं0 34 संजू देवी , पंचम समूह में चेस्ट नं0 11 लोकेंद्र, षष्टम् समूह में चेस्ट नं0 38 निशा कुमारी,सप्तम् समूह में चेस्ट नं0 42 साधना यादव ,अष्टम् समूह में चेस्ट नं0 31 हेमलता   तथा बाहय विषय में शारीरिक प्रशिक्षण में प्रथम चेस्ट नं0 41 प्रिया, पदाति प्रशिक्षण में चेस्ट नं0 01 अनुभव तोमर , शस्त्र प्रशिक्षण में चेस्ट नं0 41 प्रिया , फील्ड क्राफ्ट में चेस्ट नं0 01 अनुभव तोमर ,साक्षात्कार में प्रथम चेस्ट नं0 50 निवेदिता पटेल,  परेड कमाण्डर प्रथम चेस्ट नं0 31 हेमलता , परेड कमाण्डर द्वितीय चेस्ट नं0 44 वर्षा तलियाँ , एवं परेड कमाण्डर तृतीय चेस्ट नं0 45 लवलीन कौर को ट्रॉफी व प्रसस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जवानों के उत्साह एवं जोश के आगे तेज हवायें भी परेड के भव्य प्रदर्शन को भी फीका न कर सकी एवं भव्य साज-सज्जा देखते ही बनती थी।

उत्तर प्रदेश पुलिस को मिले 52 प्रशिक्षित सिपाही

मुख्य अतिथि महोदय राहुल राज , पुलिस उपमहानिरीक्षक  मेरठ अनुभाग मेरठ एवं सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी, टास्क फोर्स, गाजियाबाद, सुधा सिंह (IPS) द्वारा अपने सम्बोधन से जवानों में पूर्ण जोश व उत्साह भर दिया गया। इस अवसर पर वाहिनी चिकित्सा अधिकारी नीरज कुमार, मोमराज सिंह सूबेदार मेजर, मुर्शद ख़ान सहायक शिविरपाल, आर०टी०सी० प्रभारी   राजपाल सिंह एवं गणमान्य अतिथि व पत्रकार बन्धु भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *