ननिहाल आये 13 वर्षीय मासूम को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, मासूम की हुई दर्दनाक मौत।

संवाददाता, नसीम उस्मानी

हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव सब्दलपुर रेहरा में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक गुलदार ने मासूम बच्चे को अपना निवाला बना लिया। उधर सूचना पर ग्रामीण खेत की ओर दौड़ पड़े जहां ग्रामीणों ने बच्चों को अमृत अवस्था में पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बरखेड़ा थाना बढ़ापुर निवासी 13 वर्षीय अल्फेज पुत्र अहसान थाना हीमपुर दीपा के ग्राम रेहरा में अपने ननिहाल में रहकर मदरसे में पढ़ाई करता था। बताया जाता है कि आज दोपहर किसी समय अल्फेज अपने दोस्तों के साथ गांव की ही जोहड़ी के पास खेतों पर गया था। अल्फेज के दोस्तो ने बताया कि वह अमरूद तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था उधर खेत में घात लगाए बैठे गुलदार ने जैसे ही अल्फेज को पेड़ से उतरते देखा तो उस पर हमला बोल दिया और उसे खींचते हुए अंदर खेत में ले गया जहां उसने अल्फेज को अपना निवाला बना लिया। घटनास्थल पर गुलदार का तांडव देख अल्फेज़ के दोस्तो ने खेतो से सीधे गांव की ओर दौड़ लगा दी और सारी घटना ग्रामीणों को कह डाली । गुलदार की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीण खेत की ओर दौड पड़े। हालांकि जब तक ग्रामीण खेत पर पहुंचे तब गुलदार मासूम को अपना निवाला बना चुका था। उधर ग्रामीणों ने वन विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। बता दें कि ग्राम रेहरा में कुछ माह पूर्व मादा गुलदार ने तीन शावको को जन्म दिया था। उस समय भी पिंजरा लगाकर गुलदार पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने वनविभाग से आवाहन किया था। परंतु किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा वन विभाग मूकदर्शक बना बैठा रहा। हालांकि वन विभाग के अधिकारियो की अब भी नींद टूटेगी या नही यह कह पाना मुश्किल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *