उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने की डी.एम. व सी.डी.ओ. और नगर आयुक्त के साथ की बैठक

गाजियाबाद (प्रियंका शर्मा) : उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप ने शुक्रवार को गाजियाबाद के नवनियुक्त जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक और सीडीओ अभिनव गोपाल व एडीएम सिटी गंभीर सिंह के साथ गाजियाबाद के विकास को लेकर चर्चा की। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं एमएलसी नरेंद्र कश्यप ने जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह से कहा है कि गाजियाबाद के विकास कार्यों को प्रमुखता से देखें और जो कार्य जितनी शीघ्र कराए जा सकते हैं उनको कराया जाए। इस दौरान उन्होंने एडीएम सिटी गंभीर सिंह से भी गाजियाबाद को लेकर कई रिपोर्ट की जानकारी हासिल की है। इसके साथ ही नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक से उन्होंने कहा है कि डीएम सर्किल रेट और निगम की 1702 दुकानों के किराए में बढोत्तरी नहीं किए जाने को लेकर भी कहा है कि इससे व्यापारियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा और उनको परेशानी भी आएगी। इसीलिए सार्वजनिक हित में कोई ऐसा फैसला ना लिया जाए जिससे जनसामान्य को परेशानी हो।

सी.डी.ओ. से कहा विकास कार्यों में लाएं तेजी

सीडीओ से कहा योजनाओं का दें ध्यान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सीडीओ अभिनव गोपाल से भी इस दौरान वार्ता की और उन्हें निर्देश दिया है कि यहां की योजनाओं को लेकर ध्यान दिया जाए और जिन योजनाओं को लेकर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है उन पर अधिक फोकस भी किया जाए। व्यापारी सरकार की प्राथमिकता उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि व्यापारी सरकार की प्राथमिकता में है। इसीलिए 1702 दुकानों के जो व्यापारी है उनको किसी प्रकार परेशान ना किया जाए। उन पर अतिरिक्त दबाव न बनाया जाए, जो निर्णय सर्व सहमति से पास हो वही लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *