गुरु नानक देव जी का प्रकाश दिवस श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी।

नगीना : गुरुद्वारा संत सभा की ओर से नगर के समूह साध संगत के द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव बड़ी ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष में गुरुद्वारा परिसर मे शनिवार से अखंड पाठ साहिब प्रारंभ हुए थे जिनकी संपूर्णता सोमवार को सुबह 10 बजे हुई। अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के बाद गुरुद्वारा दीवान हाल में कीर्तन दरबार सजाया गया।जिसमें भाई टीकम सिंह ने अपने कीर्तन द्वारा गुरु घर की संगत को निहाल किया। बाबा उधम सिंह, बाबा साहेब सिंह व सरदार बलविंदर सिंह ने भी अपने रूहानी कीर्तन और सत्संग के साथ दीवान हाल में मौजूद सभी लोगों को निहाल किया। सरदार अमीर सिंह, गुरुघर के ज्ञानी भाई कृष्णपाल सिंह, भाई तारा सिंह ने गुरु नानक देव जी की जीवन पर प्रकाश डाला और उपस्थित सभी लोगों से गुरु नानक देव जी के जीवन से अनुसरण कर अपना जीवन सफल बनाने का अनुरोध किया। कीर्तन दरबार की समाप्ति के बाद सरबत दे भले की अरदास की गई और फिर हजारों लोगों को लंगर हाल में गुरु का लंगर खिलाया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन पुत्र शाहनवाज़ खलील, विधायक मनोज पारस की पत्नी नीलम पारस, भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि, भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज बिश्रोई, गुरुद्वारा दीवान हाल में उपस्थित रहे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आए सभी अतिथियों का सरोपा देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुणाल मल्होत्रा युवा जिला अध्यक्ष पंजाबी समाज साहब सिंह, सरदार गुरिंदर सिंह, सरदार युद्धवीर सिंह मल्होत्रा, सरदार जगप्रीत मल्होत्रा, सरदार केवल सिंह मल्होत्रा, मनप्रीत मल्होत्रा, सरदार सरजीत मल्होत्रा, सरदार गेंदा सिंह, सरदार टीटू मल्होत्रा, शिवा मिगलानी, मनोज टंडन, सोहन सैनी, प्रहलाद कुशवाहा, अरुण शर्मा, भूपेश चौहान, रूपम दूनेजा, सरदार अनमोल सिंह, दीपक मल्होत्रा, राजकुमार सेठी, अर्णव चौधरी, मुकेश चौधरी, सुनील टंडन,सरदार सतवीर सिंह, चंद्रपाल सिंह, मास्टर धर्मवीर सिंह, सरदार हरदयाल सिंह, जगप्रीत मल्होत्रा, मनमीत मल्होत्रा आदि पंजाबी समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *