दिव्यांग जन कल्याण को समर्पित नींव शक्ति संस्था ने बढ़ाया एक और कदम

गाजियाबाद (प्रियंका शर्मा) : नींव शक्ति संस्था गाजियाबाद द्वारा हिन्दी भवन गाजियाबाद में दिव्यांग जन कल्याण हेतु “दिव्यांग जन प्रतिभा महोत्सव हुनर 2.0” का  आयोजन  किया गया। कार्यक्रम में गाजियाबाद और मेरठ के अलग – अलग स्थानों से आये लगभग 80-90 दिव्यांगजनों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आये प्रतिभागी दिव्यांगजनों ने गायन वादन के अतिरिक्त “अंदाज ए उड़ान”  कार्यक्रम के अन्तर्गत मन मोहक अन्दाज में रैम्प वॉक कर अपने बुलन्द हौसलों का परिचय दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनरल डॉ.विजय कुमार सिंह, राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग, भारत सरकार ने नरेन्द्र कुमार कश्यप राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, चीफ वार्डन ललित जायसवाल, इनर व्हील क्लब की उर्वशी मित्तल हाईटेक के डायरेक्टर आनंद प्रकाश, इंग्राहम इंस्टिट्यूट से विंग कमांडर जैथ्रो, नींव संस्था की अध्यक्ष रिचा बल्लभ तथा मोहिनी सैमसन सहित अन्य की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित किया गया।

जीवन की कठिनाईयां ही हमारे हुनर को निखारती हैं

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में आई कठिनाईयों से ही हमारे हुनर में सुधार आता है, जो दिव्यांगजन हैं उन्हें इस बात से दु:खी ना होते हुए अपनी प्रतिभाओं को सवारना चाहिए। दिव्यांगजन हमारे बगीचों के वह फूल हैं जिनसे हमारे बगीचों में अलग ही सुगन्धित खुशबू आती है। इसके लिए आपको और हमें अपने दृष्टिकोण को सकारात्मक करने की आवश्यकता है। दिव्यांगजनों को माननीय और सामान्य दृष्टि कोण से देखने की जरूात है। देखा जाये तो दिव्यांगजनों में आम जनों से अधिक और बेहतर करने की प्रतिभा होती हैं जिसे सिर्फ निखारने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए शपथ दिलाई और कहा कि इस बार गाजियाबाद में हम बेहतर मतदान करने और कराने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे, यह हम सभी की जिम्मेदारी है। नरेन्द्र कुमार कश्यप राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने अपने सम्बोधन में कहा कि दिव्यांगजनों को स्वाभिमानी और सशक्त बनाने की आवश्यकता है। दिव्यांगजनों का हर क्षेत्र में विकास करवाना सरकार का लक्ष्य है, जिसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। पहले इस विभाग को विक्लांग विभाग के नाम से जानते थे किन्तु मोदी ने इस विभाग को दिव्यांगजन विभाग का नाम देते हुए दिव्यांगजनों के स्वाभिमान की रक्षा हेतु उन्हें सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाऐं संचालित की हैं जिनका आप सभी को लाभ लेना चाहिए। इस मौके पर राज्यमंत्री ने सरकार द्वारा संचालित अनेक योजनाओं के बारे में बताया। मुख्य अतिथि जनरल वी.के. सिंह, माननीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग, भारत सरकार ने कहा कि उक्त कार्यक्रम को देखते हुए हमें अहसास हुआ कि दिव्यांगजन किसी भी मामले में सामान्य व्यक्तियों से कम नहीं हैं। उन्होने कहा कि दिव्यांगजनों को सहानुभूति की नहीं अपितु उनके उज्जवल भविष्य को अग्रसित करने हेतु सहयोग की आवश्यकता है। कहा कि ऐसे कार्यक्रम से ही दिव्यांगजनों को पता लग पायेगा कि उनके अन्दर दिव्य शक्ति है, जिसे सिर्फ निखारने की आवश्यकता है। माननीय सांसद ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए उनके द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की तारीफ की और आयोजकों को सफल कार्यक्रम करने के लिए बधाई दी। केन्द्र मंत्री सहित सभी अतिथियों ने उन सभी के बीच में खड़े होकर संबोधन किया तथा सभी को अपने हाथों पुरस्कार भी दिए। इसके अलावा गायक कलाकार तथा नृत्य कलाकारों की प्रस्तुतियों के बाद उन्हें भी पुरस्कृत किया गया। समाज के कुछ सम्मानित व्यक्तियों को मानवीय उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किए गए जिन्होंने दिव्यांग जनों के उत्थान हेतु जीवन समर्पित किया है और आज भी निरंतर उनके लिए कार्यरत है। महिला कलाकारों को रेड क्रॉस की ओर से एक हाइजीन किट भी प्रदान की गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन पूनम शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ.राकेश, रेड क्रॉस की सचिव डॉक्टर किरण गर्ग सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *