नगीना नगर पालिका की बोर्ड की मीटिंग में नगर के कई विकास कार्य प्रस्ताव पारित

समस्त वार्ड सभासदों ने अपनी वार्ड संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से रखा

नगीना (यासिर शम्सी) : नगर पालिका परिषद की ओर से बोर्ड की मासिक होने वाली मासिक बैठक में नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सभासदों ने अपने अपने वार्डो के प्रस्तावों को पेश कर उनको हल करने की मांग की। नगर पालिका परिषद नगीना के सभागार में चेयरपर्सन ताहिरा बेगम की अध्यक्षता व वरिष्ठ लिपिक मदनपाल सिंह के संचालन में मासिक बैठक का आयोजन किया गया।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी सन्दीप सक्सेना भी मौजूद रहे।बोर्ड की मासिक बैठक में नगर के सभी वार्डों के सभासदों की मौजूदगी रही। बैठक में नगर की पथ प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, जलकल द्वारा खोदी जा रही सडकों से होने वाली परेशानियों,वाटर सप्लाई आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर सभासदों द्वारा प्रस्ताव रखे गये।ईओ संदीप सक्सेना ने पालिका बोर्ड के सभी सदस्यों के समक्ष सरकार की योजनाओं को पेश किया,नगर से विकास सम्बंधित कार्य योजनाओं में मंजूर कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी।नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन ताहिरा बेगम ने कहा कि वह नगर के विकास कार्यो को और तेज़ी से आगे बढ़ाएंगी।जिसके लिये नगर के सभी सभासदों के सहयोग की ज़रूरत है।इस मौके पर उन्होंने बताया कि नगर में गरीबों के लिये जल्द ही सभासदों के प्रस्ताव पर कम्बलों का वितरण किया जायेगा।इसके अलावा नगर में लायब्रेरी,व नगर के सौंदर्यकरण के लिये कई कार्य प्रस्तावित है जिनकों जल्द शुरू कर दिया जायेगा।सभासदों के प्रस्तावों पर नगर में नई एलईडी लाइटे,व सफाई व्यवस्था के उपकरणों, एक सीवर मशीन,एक जेसीबी आदि के प्रस्ताव को पास किया गया।इसके अलावा डंपिंग ग्राउंड में कूड़े से बिजली बनाने के प्रस्ताव को भी बोर्ड की ओर से हरी झंडी दिखा कर प्रस्ताव पास किया गया।इसके अलावा चंदन तालाब के सौंदर्यकरण व नगीना पार्क में लोगों के स्वास्थ्य को लेकर एक जिम बनाने का भी प्रस्ताव पास किया गया।इसके अलावा सभासदों ने अपने वार्डो से सम्बंधित कुछ समस्याओं को बोर्ड पटल पर रखा।इस मौके पर सभासद रामकुमार यादव,कपिल पंवार,श्रीमती नाहिद परवीन, श्रीमती राधा रानी,श्रीमती फरहीन,श्रीमती निकहत परवीन,श्रीमती शगुफ्ता परवीन, श्रीमती शबनम परवीन,श्रीमती सायरा,रोहित विश्नोई, राजकुमार, श्रीमती राफिया रईस,मुहम्मद शारिक, मुहम्मद अहमद,बहार फातिमा,बृजमोहन,नूर मुहम्मद, मुहम्मद असलम,मुहम्मद राशिद,संजीवदत्त शर्मा, उस्मान ज़ैदी,अरीब उस्मान आदि की बैठक में मौजूदगी रही।जबकि नगर पालिका स्टाफ से मुनीर अहमद ज़ैदी,स्वास्थ्य निरीक्षक धीरज रॉय वर्मा,जेई तेजपाल सिंह,नरेश कुमार,इक़्तेदार आलम ज़ैदी,मुहम्मद तलत,मुहम्मद असलम,मुहम्मद एहकाम,रोहित, अभिषेक,इक़रार, आदि की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *