बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : नगर के बाज़ार बारहदरी दारुल शिफा में नूर ऑप्टिकल्स के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन धामपुर आयुष्मान ब्लड बैंक की ओर से किया गया।जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने अपना रक्तदान कर शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया।इस मौके पर नगीना और बढ़ापुर थाने में तैनात सोनू कुमार, विपिन कुमार, रितुराज सिंह ने भी अपना रक्तदान कर अपना ब्लड डोनेशन कैंप में अपना सहयोग प्रदान किया।इस मौके पर धामपुर आयुष्मान ब्लड बैंक से आए डॉक्टर अभिनव अग्रवाल ने रक्तदान करने के फायदे बताते हुए कहा की ब्लड डोनेशन करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है बल्कि ब्लड डोनेशन करने से हमारे शरीर में नया खून बड़ी तेज़ी के साथ बनता है। कैंप में अपना ब्लड डोनेशन करने वालों में मुख्य रूप से सोनू कुमार, विपिन कुमार, रितुराज सिंह,अज़ीम, नौशाद विकुल जैन, शबनम, अनिरुद्ध विश्नोई आदि ने अपना ब्लड डोनेशन किया।वही इस दौरान नूर ऑप्टिकल्स के स्वामी मुजम्मिल अज़ीम के साथ धामपुर आयुष्मान ब्लड बैंक के डॉक्टर अभिनव अग्रवाल के साथ आया ब्लड बैंक का स्टाफ मौजूद रहा।