नजीबाबाद संवाददाता, मौहम्मद अरहान
बिजनौर : नजीबाबाद के ग्राम अलीपुरा में एक विकलांग के साथ मारपीट की गई थी जिसके सम्बन्ध में विकलांग ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई थी। ग्राम अलीपुरा का है जहां एक विकलांग ने विकलांग होने पर निराशा जताई है। अगर हम बात करें तो एक तरफ हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री व पूरे प्रशासन अधिकारी महिलाओं और विकलांगों को मान सम्मान दिलाने की बात कर रहे हैं वहीं कुछ तथ्य महिलाओं व विकलांगों का सम्मान गिराने में लगे हुए हैं ठीक ऐसा ही नजीबाबाद के ग्राम अलीपुरा में हुआ है जहाँ कुछ लोग सलीम नाम के विकलांग व्यक्ति के साथ छेड़खानी करते हैं इस सम्बन्ध में विकलांग व्यक्ति सलीम ने बताया है कि जाकिर व मुजफ्फर अक्सर सलीम के विकलांग होने का मजाक उड़ाते हैं पर आज सुबह 11:00 बजे यह लोग विकलांग व्यक्ति सलीम का फिर से मजाक उड़ाते हुवे उसकी हंसी उड़ा रहे थे जिस पर सलीम ने कहा ऊपर वाले ने जिस तरह मुझे बनाया है तुम्हें भी ऐसा बना दे। सलीम की बात सुनते ही जाकिर व मुजफ्फर आग बबूला हो गए और सलीम को गंदी-गंदी गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिस पर सलीम ने नजीबाबाद थाना पहुंचकर थाना अध्यक्ष को पूरी घटना से अवगत कराया और इंसाफ की गुहार लगाई।