आयुक्त मेरठ मण्डल/ रोल प्रेक्षक सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण—2024 को लेकर राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट के सभागार में समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संचालित किया जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से आज मंडल आयुक्त मेरठ मण्डल/ रोल प्रेक्षक सेल्वा कुमारी जे0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विशेष अभियान तिथियों, प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण एवं मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन सहित अन्य विषयों पर गम्भीरता से विचार विमर्श किया गया। संबंधित अधिकारियों द्वारा रोल प्रेक्षक महोदया को वर्तमान तक सम्भाजन पश्चात मतदेय स्थलों व मतदान केन्द्रों एवं चुनाव कार्यो की प्रगति से अवगत कराया गया एवं आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि में सम्बंधित अर्ह एवं छूटे पात्र व्यक्ति नाम सम्मिलित किये जाने के लिए फार्म—6, मतदाता सूची में विद्यमान निर्वाचक के अपमार्जन के लिए फार्म—7 एवं मतदाता सूची में संसोधन अथवा एक मतदेय स्थल/विधासभा निर्वाचन क्षेत्र से अन्य किसी स्थान पर अपना नाम सम्मिलित कराने के लिए फार्म—8 भरवाये जा रहे हैं, जिसमें मतदाताओं द्वारा सभी विधानसभाओं में हजारों की संख्या में आवेदन किये गये। रोल प्रेक्षक सेल्वा कुमार जे0 ने उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और निर्वाचन अधिकारियों के साथ चुनाव से सम्बंधित कार्ययोजनाओं पर विचार मंथन किया। उन्होने कहा कि राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने तथा पुनरीक्षण के कार्य में उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त करने के लिए आयोग द्वारा बूथ लेविल एजेन्ट्स की व्यवस्था बनायी गयी है ताकि उन्हें जनता तथा बीएलओ को सहयोग करने का पूरा मौका मिले। रोल प्रेक्षक सेल्वा कुमार जे0 ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव से सम्बंधित सभी कार्यों एवं विकास कार्यों को ससमय पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में मतदाता का नाम मतदाता सूची से कटने न पाएं उसके लिए पूर्ण प्रयास करें। निर्वाचन से सम्बंधित सभी कर्मचारी/अधिकारी अपने उच्च अधिकारियों से समन्वय बनाकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करें, जिससे की सम्बंधित अधिकारियों को क्रियान्वित कार्य की पूर्ण जानकारी रहे साथ ही आने वाली समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर सम्मुख आ रही समस्याओं से मंडलायुक्त महोदया को अवगत कराया, जिसके लिए मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज बैठक में राजनीतिक दलों के द्वारा जो अपनी समस्याएं बताई गई हैं उनका निस्तारण अधिकारी गण शीर्ष प्राथमिकता के साथ कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में तेजी लाई जाए ताकि सभी नागरिक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि जो मतदाता 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उनके पंजीकरण के लिए फार्म 6 का उपयोग किया जाएगा तथा आयु का साक्ष्य अवश्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य अर्ह मतदाताओं, विशेष तौर पर 24 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने के लिए फार्म-8 का उपयोग किया जाएगा। दो स्थानों पर नाम दर्ज होने के तथ्यों के बारे में फार्म-7 प्राप्त किए जाने की कार्रवाई सामायिक रूप से की जाएगी। जिलाधिकारी/ जिला निवार्चन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/

जनप्रतिनिधियों/ समाजसेवियों आम जनता से अनुरोध किया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 कार्यक्रम को सफल बनाने जाने के लिए अपने स्तर से भी अर्ह एवं छूटे हुए नागरिकों को मतदाता के रूप में पंजीकृत कराने में अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि मतदाताओं के लिए आनलाइन पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ एवं मोबाइल एप voter helpline app की व्यवस्था की गयी है, जिस पर सम्बंधित व्यक्ति स्वयं ऑनलाइन अपना फार्म भर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मतदाताओं द्वारा निवास स्थान परिवर्तन, निर्वाचक नामावली में संशोधन, मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन तथा दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन के लिए एवं जो मतदाता पूर्व से किसी भी विधानसभा में पंजीकृत है और इस जनपद की मतदाता सूची में पंजीकरण करना चाहते हैं तो उनके लिए ज्यादा से ज्यादा फार्म 8 का उपयोग किया जाये। बैठक के अंत में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंडल आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ को आश्वस्त करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर आज जो आपके द्वारा दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं, उनका अधिकारियों के माध्यम से पालन सुनिश्चित करते हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को जनपद में सफल बनाया जाएगा। इस अवसर पर मंडल आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे. के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संविधान की शपथ दिलाई। बैठक में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण एवं प्रशासनिक अधिकारियों में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, उप जिलाधिकारी दादरी आलोक गुप्ता, सदर अंकित कुमार, जेवर अभय सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *