बिजनौर ब्यूरो – यासिर शम्सी
नगीना : नगर के एक युवक की देहरादून में हार्ट अटैक से मौत हो गई।पोस्टमार्टम के बाद देर शाम उसका शव नगीना पहुँचा,जिससे मौहल्ले व परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। बाद नमाज़े ईशा उसको सपुर्द खाक कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मौहल्ला पंजाबियान निवासी मौहम्मद यूसुफ का पुत्र मौहम्मद साजिद 32 वर्ष जो कि मोटरसाइकिल मैकेनिक है साजिद देहरादून में एक मोटरसाइकिल मिस्त्री की दुकान पर कार्य करता था। सोमवार की दोपहर को अचानक उसके सीने में दर्द होने के कारण दुकान पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर देहरादून पुलिस ने उसके शव को क़ब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया पोस्मार्टम के बाद मंगलवार की देर शाम को उसका शव नगीना पहुंचा। उसके शव के नगीना पहुँचते ही घर में कोहराम मच गया जबकि मौहल्ले में शोक व्याप्त हो गया। उसको बाद नमाज़े ईशा पैतृक कब्रिस्तान में सपुर्द खाक कर दिया गया।