संवाददाता, यासिर शम्सी
उत्तरकाशी टर्नल में लगभग 14 दिनों से फसे 41 मजदूरों को उत्तराखंड प्रशासन टर्नल मे से निकालने की पूर्ण कोशिश कर रहा है। वही इस घटना पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में जय बजरंगदल के राष्ट्रीय महासचिव-रोहित ख़ुराना और प्रदेश प्रभारी-रुद्राक्ष वशिष्ठ ने अपनी नगीना नगर की पूरी टीम के साथ मजदूरों को सकुशल टर्नल से बाहर आने को लेकर हवन यज्ञ किया। और भगवान से प्रार्थना की सभी लोग अपने परिवार के बीच पहुंचकर उनके दुखी चेहरे पर वापिस मुस्कान ला सके।हवन यज्ञ करने वालों में उज्ज्वल चौहान, रोहित खुराना, रुद्राक्ष वशिष्ठ, दीपांशु राजपूत,
हिमांशु जोशी, विनीत शर्मा, कुणाल वर्मा, तुषार शर्मा, आदित्य सैनी, अभिषेक सैनी, जतिन भारती उपस्थित रहे।
उत्तरकाशी टर्नल में फसे मजदूरों के लिए जय बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन किया
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
25
Nov