नजीबाबाद संवाददाता – नसीम उस्मानी
नजीबाबाद : रविवार को नगर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्कूल के 124 वे वार्षिक उत्सव पर एक रैली निकालकर आर्य समाज के प्रति लोगों में रुझान पैदा करने के लिए एक रैली निकाली इस अवसर पर स्कूल के 124 व वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है इसमें प्रातः 8:00 बजे स्कूल प्रांगण में एक यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल प्रबंध के प्रबंधक पवन कुमार ने अपनी पत्नी श्रीमती मीना के साथ इस यज्ञ के आयोजन में भाग लिया इसमें स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मुकुल एवं विद्यालय की छात्राएं और विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा इसके बाद आर्य समाज के भजन सुना गए और आर्य समाज के बारे में लोगों को जागरूक किया गया इस कार्यक्रम में पंडित योगेश दत्त आर्य विक्रम देव आर्य जयप्रकाश आर्य उमेश चंद शर्मा उमेश चंद शर्मा आदि। इस रैली में शामिल रहे यह रैली स्कूल प्रांगण से शुरू होकर भदभुजों का चौराहा जगन्नाथ चौक कृष्ण टॉकीज चौक स्टेशन रोड माल गोदाम होती हुई स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई इस रैली में प्रबंध समिति के सदस्य अशोक कुमार वीरभान सिंह सुशील कुमार बाहर सिंह आर्य जगत के भजनों उपदेशके योगेश दत्त आर्य विक्रम देव आर्य जयप्रकाश शर्मा जयप्रकाश शर्मा देवानंद आर्य आदि आदि इस रैली में शामिल रहे।