भुवनेश्वर (समीर रंजन नायक) : आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा पुरी श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर पुरी मे उत्सव की शुरुआत हुई. उद्घाटन समारोह के दौरान गजपति महाराजा दिब्यसिंह देव ने पवित्र महायज्ञ संपन्न कराया। आज पुरी शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस कारण से, पुलिस प्रशासन परियोजना के शुभारंभ के लिए 80 प्लाटूनसुरक्षा बल तैनात किआ इसके अलावा, चार सदस्यीय सुरक्षा के साथ एक बम निरोधक दल भी तैनात किया गेया । भक्तों के दर्शन के लिए यातायात व्यवस्थित था और मंदिर के अंदर सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई थी। पुरी में 1190 की एक विशेष बटालियन बल भी तैनात किया गया था।
श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना का शुभारंभ
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
17
Jan