नजीबाबाद (नसीम उस्मानी) : क्षेत्र के दो फ्लाई ओवर ब्रिज मे जीना ना बनाए जाने के मामले में विभाग ने तत्कालीन परियोजना निदेशक को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में शासन और यूपी सेतू निगम के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया था कि नगर पंचायत जलालाबाद में रेलवे क्रॉसिंग संख्या 484 पर लगभग 10 वर्ष पूर्व तथा रायपुर मार्ग स्थित गढ़मलपुर में रेलवे क्रॉसिंग संख्या 480 पर लगभग 8 वर्ष पूर्व फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण करोड़ो रुपए की लागत से कराया गया था परंतु सेतू निगम ने दोनो फ्लाई ओवर ब्रिज मे जीने का निर्माण नही कराया जिस कारण आम जनमानस को एक सिरे से दूसरे सिरे को जाने के लिए बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनका जीवन सुरक्षित नहीं हैं शिकायत के संबंध में कार्यवाही करते हुए सेतू निगम के महाप्रबंधक (वाद..परिवाद) जयकिशोर ने तत्कालीन परियोजना निदेशक डीके गुप्ता और एक अन्य के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जीने के अभाव में अब तक मर चुके हैं 7 लोग आपको बता दें उक्त दोनों फ्लाई ओवर ब्रिज मे जीने के अभाव में रेलवे क्रॉसिंग संख्या 480 पर 3 तथा रेलवे क्रॉसिंग संख्या 484 पर 4 लोगो की यानि कुल 7 मौत हो चुकी है और घायलों का रिकॉर्ड रेलवे सुरक्षा बल पर नहीं है यह जानकारी खुद सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद त्रिलोक सिंह रावत ने आरटीआई कार्यकर्ता को दी है।
फ्लाईओवर ब्रिज में जीना ना बनाए जाने के मामले में तत्कालीन परियोजना निदेशक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
03
Jan