किरतपुर संवाददाता – शरीफ मलिक
बिजनौर : एसपी सिटी प्रवीण रंजन का ट्रांसफर होने पर यहां एक बेंकट हाल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में भावपूर्ण विदाई दी गई। इस मौके पर एसपी सिटी भावुक हो गए। नगर के प्रसिद्ध उद्योगपति अरुण अग्रवाल की अध्यक्षता व भाजपा नगर अध्यक्ष योगेंद्र राजपूत के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी सिटी ने कहा कि जितना प्यार मुझे जनपद बिजनौर वासियों ने दिया है उसे में भूल नही पाऊंगा। उन्होंने आगे बोलते कहा कि जनपद से मेरा रिश्ता पिछले 23 सालों से रहा है मैने नगीना,धामपुर, नजीबाबाद,चांदपुर में अपनी सेवाएं दे चुका है। व भोलेनाथ के भक्त है। सुबह सवेरे जब में पूजा अर्चना करता हु तो मेरी यही कामना होती है की किसी भी पीड़ित व्यक्ति की मैं सेवा कर सकूं। उन्होंने आगे कहा कि जनपद बिजनौर के लोग बहुत सादे सरल व सामप्रदाए सतभाव व भाईचारा रखने वाले है। उनके द्वारा जो प्यार उन्हे दिया गया वे कभी भूल नही पाएंगे। अपने संबोधन के अंत में नगर वासियों द्वारा दिए गए प्यार के कारण वी भावुक हो गए। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रवज्जलित कर किया गया। इस अवसर पर नगर व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, राजनीतिज्ञों, समाजसेवियो ,पत्रकार बंधुओ व समस्त पुलिस स्टाफ ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। वरिष्ट पत्रकार व श्री हनुमान धाम के संस्थापक प्रदीप चौहान ने एसपी सिटी को उपहार स्वरूप हनुमान जी की गदा भेंट की। कार्यक्रम को वरिष्ट व्यापारी नेता नरेश कालरा,आदेश अग्रवाल, सचिन शर्मा,नवीन अग्रवाल व प्रदीप चौहान आदि ने भी संबोधित किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ऋतुज शर्मा व थाना प्रभारी उदयप्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।