नगीना (यासिर शम्सी) : वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के तहत एसपी देहात राम अर्ज ने नगर में चुनावों के दौरान आने वाली फोर्स आदि के ठहरने की व्यवस्थाओं के मद्देनजर स्कूलों का भृमण कर सम्बंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। आगामी सामान्य निर्वाचन 2024 लोकसभा के दृष्टिगत देर शाम को एसपी देहात राम अर्ज ने नगीना पहुँच कर नगर के स्कूलों जिनमें एम एम इंटर कॉलेज, हिन्दू इंटर कालेज,व हाइवे पर स्थित सेंट मैरिज स्कूल में चुनाव के दौरान आने वाली फोर्स आदि के ठहरने हेतु भ्रमण किया, कमरों आदि को चेक किया पानी के व्यवस्था आदि भी चेक की व संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस मौके पर उनके साथ सीओ देश दीपक भी मौजूद रहें। इसके पश्चात एसपी देहात ने नगीना में पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न मार्गों पर पैदल गश्त भी किया।
एस.पी. देहात व सी.ओ. ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत स्कूल कॉलेजों का भृमण कर मुख्य मार्गो पर पैदल गश्त किया
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
16
Jan