धामपुर (साजिद मलिक) : रमजान मुबारक का महीना बड़ी रहमतों बरकतों का है आज 26 वा रोजा है रमज़ाने मुबारक का महीना रुखसत हो रहा है। छंह वर्ष की मासूम बच्ची रूशदा बेबी अंसारी रोजा रखा दिन में भूख प्यास का कोई एहसास नहीं हुआ वैसे भी बच्चों को अल्लाह ताला हिम्मत हौसला देता है। रूशदा बेबी अंसारी कि अम्मी ने बच्ची से रोजा रखने के लिए मना किया क्योंकि शहरी में रूशदा बेबी अंसारी ने कुछ अच्छे से नहीं खाया था इसलिए उनकी मम्मी ने कहा बेटा तुमने शायरी में सही तरीके से खाना नहीं खाया है तो मैं दिन में भूख लगेगी तुम रोज़ा मत रखो लेकिन बच्चों ने कहा अम्मी जान मैंने रोजे की नियत कर ली है और मैं अब रोजा रखूंगी अल्लाह ताला मुझे हिम्मत देगा रूशदा बेबी अंसारी ने अपनी अम्मी की बात नहीं मानी और रोजा रखा इफ्तार पर अपने परिवार के साथ रोजा खोल और अल्लाह ताला से मुल्क की खुशहाली के लिए नन्हे से हाथ उठाकर दुआ मांगे मासूम बच्ची अभी सही से बोल नहीं पाती लेकिन पांच वक्त की नमाज अदा की । पत्रकार फारूक अंसारी ग्राम मिलक जहांगीराबाद पृथ्वीपुर बनवारी निवासी ने बताया कि इस बच्ची ने बीते वर्ष रमजान शरीफ में दो रोजे रखे थे इस बार अब तक तीन रोजे रख चुकी है। अल्लाह ताला इस बच्ची की उम्र दरास करें।
रूशदा बेबी अंसारी ने रोजा रखा व पांचो वक्त की इबादत की परिवार के साथ किया रोजा इफ्तार
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
06
Apr