भूबनेश्वर (समीर रंजन नायक) : मोदी सरकार के नेतृत्व में रेल पारगमन को और बेहतर बनाने के लिए आज मयूरभंज जिले के बेतांती रेलवे स्टेशन पर पी.आर.एस. बुकिंग काउंटर सिस्टम का उद्घाटन किया गया और सबवे की आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर दो केंद्रीय मंत्री अश्विनीवैष्णव, बिश्वेश्वरतुडु, सांसद पी.सी. सरंगी और विधायक सनातन बीजूली उपस्थिति थे।
पी.आर.एस. बुकिंग काउंटर सिस्टम का हुआ उद्घाटन
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
14
Jan