नगीना (यासिर शम्सी) : एसपी नीरज जादौन द्वारा जनपद में चलाए जा रहे वारंटियों वांछितों अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत नगीना के चार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए वारंटियों में नोबहार पुत्र यादराम निवासी ग्राम चारवाला मगन सिंह पुत्र हरवंशा सिंह निवासी ग्राम रपुरदास उर्फ पटपुर फखरे आलम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी मोहल्ला सराय कस्बा खुर्शीद पुत्र अल्लाबख्श निवासी मोहल्ला हिंदू कटेरा थाना नगीना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
चल रहे थे फरार पुलिस ने कर लिये चार वारंटी गिरफ्तार
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
15
Jan