वृद्ध व्यक्ति को आवारा सांड ने उतारा मौत के घाट

नगीना (यासिर शम्सी) : खेत में काम कर रहे एक वृद्ध व्यक्ति को आवारा सांड के झुंड ने पटक पटक कर उतारा मौत के घाट वृद्ध की मौत से नाराज़ ग्रामवासियों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम सूचना पर पहुंचे कई अधिकारियों के समझाने के बाद मृतक के पुत्र की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा। थाना क्षेत्र के ग्राम मक्खुवाला में शुक्रवार की दोपहर ग्राम का ही रहने वाला वृद्ध लल्लू सिंह 75 वर्ष पुत्र हरिया सिंह खेत मे खड़ी गेहूं की फसल को देखने के लिए पहुंचा तो खेत में तीन चार आवारा सांड आपस में लड़ रहे थे जिसको लल्लू सिंह ने भगाने का प्रयास किया।तभी एक सांड ने लल्लू सिंह के ऊपर हमला बोल दिया।सांड द्वारा हमला इतना जबरदस्त किया गया कि लल्लू को बचने का कोई मौका ही नही मिल पाया।चिल्लाने की आवाज़ सुनकर पहुंचे लोंगो ने जब तक सांड से लल्लू को बचाया तब तक ज़ियादा घायल होने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी।मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर रोड को जाम कर दिया।घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे एसडीएम अवनीश कुमार, सीओ देश दीपक,तहसीलदार संतोष कुमार,नगीना थाना प्रभारी सुनील कुमार,देहात थाना प्रभारी हंबीर सिंह ने ग्राम वासियों को समझा बुझाकर आवारा पशुओं को गोशाला भिजवाने तथा मृतक को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भिजवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *