किरतपुर संवाददाता, शरीफ मलिक
बिजनौर : मुस्लिम फण्ड रजिस्टर्ड की और से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार सुबह 11 बजे किया गया कार्यक्रम में 200 कम्बल बांटे गए, कार्यक्रम की अध्यक्षता मुस्लिम फंड अध्यक्ष मौ साईंम राजा ने तथा संचालन वरिष्ठ पत्रकार याकूब मलिक ने खूबसूरती से किया कार्यक्रम का आगाज़ मौलाना शफीकुर्रहमान साहब ने क़ुरान पाक की तिलावत व नात पाक सुना कर किया,सुबह से ही गरीब ,विधवा,ज़रूरतमन्द की भीड़ मुस्लिम फंड पर जमा थी। कार्यक्रम में बोलते हुए साईंम राजा ने कहा कि मुस्लिम फंड किरतपुर की और से अवाम की खिदमत करते हुए हर साल मुस्लिम फंड की और से आज फिर गरीबो को कम्बल वितरित किये जा रहे हे तथा सभी ब्रांचों में भी कम्बल वितरित किये जायेंगे,मुस्लिम फंड की और से विधवाओं को पेंशन भी दी जाती है,जगह जगह तालीम को बढ़ाने के लिए स्कुल कॉलिज का निर्माण किया जा रहा है हम ये चाहते है कि किसी भी घर का कोई बच्चा लड़की हो या लड़का तालीम से दूर ना रह सके इसलिए मुस्लिम फंड के स्कुलो में बहुत कम फ़ीस ली जाती है,उन्होंने महिलाओं से बच्चो को पढ़ाने पर ज़ोर दिया, कार्येक्रम में कम्बल पाकर गरीबो के चेहरे ख़ुशी से झिलमिला उठे उन्होंने मुस्लिम फंड स्टाफ को दुआएं दी,कार्यक्रम को वजाहतुल्ला खान (सरपरस्त),हसीनूद्दीन(सचिव),डॉ फैज़ान खान,मौ मरगूब,शीराज़ अतहर खान,राशिद खान मुम्बई वाले,शफीक चौधरी,शब्बन जुनैदी,जी एम अकीलुद्दीन,मौलाना शमीम,शफीक चौधरी,शरीफ मलिक,दिलशाद अल्वी,अज़ीम खान,पत्रकार संघ के अध्यक्ष अशोक गुप्ता,डॉ औसाफ़,हुमायूं खान,रियाजुद्दीन,शमीम अहमद,अरुण कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे,कार्यकर्म को सफल बनाने में समस्त मुस्लिम फंड स्टाफ का सहयोग रहा।