नगीना (यासिर शम्सी) : रोडवेज बस स्टैंड से खड़ी बाइक चोरी हो जाने पर बाइक स्वामी ने थाने में तहरीर देकर बाइक की बरामदगी की गुहार लगाई।जानकारी के अनुसार राजेश कुमार पुत्र गगन सिंह निवासी ग्राम इस्माईलपुर दमी थाना बढ़ापुर ने नगीना पुलिस को एक तहरीर देकर बताया कि मैं नगीना किसी कार्य के कारण बाइक द्वारा आया था जहां मैने दोपहर करीब पौने चार बजे अपनी बाइक पल्सर को रोडवेज बस स्टेंड में खड़ा कर के किसी व्यक्ति से मिलने चला गया।जब करीब पौन घंटे बाद वापस बस स्टेंड आया तो बाइक खड़े स्थान से गायब देख कर पैरो तले जमीन खिसक गई तथा और बाइक को आस पास काफी तलाश किया गया मगर बाइक का कही कोई अता पता नहीं चला।पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर फाइनेंस पे ली गई बाइक चोरी हो जाने की बरामदगी गुहार लगाई, पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बाइक की तलाश शुरु कर दी।
नगर में बाइक चोरों का बोल बाला रोडवेज बस स्टेंड में खड़ी बाइक को चुरा डाला

24
Feb