नगीना (यासिर शम्सी) : स्थानीय सपा विधायक मनोज पारस ने नगीना से कोटद्वार के लिए सीधी बस सेवा का फीता काट कर शुभारंभ किया और दो बसों को कोटद्वार के लिए रवाना किया। नगीना रोडवेज बस स्टैंड परिसर में बुधवार की सुबह आठ बजे पुर्व मंत्री सपा विधायक मनोज पारस ने रंगीन गुब्बारों व फूलों से सजी रोडवेज की दो बसों का फीता काट कर कोटद्वार के लिए रवाना किया। एआरएम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नजीबाबाद डिपो की पहली बस रोजाना सुबह साढ़े सात बजे तथा दूसरी बस आठ बजे नगीना से कोटद्वार जाएगी। पहली बस कालागढ़ से तथा दूसरी बस धामपुर से बन कर चलेगी। वापसी में पहली बस कोटद्वार से नगीना शाम चार बजे तथा दूसरी बस शाम पांच बजे नगीना पहुंचेगी। इस अवसर पर मोहित गोयल, सपा के नगर अध्यक्ष काज़ी सुहैल अहमद, काकू अंसारी, डॉ साजिद अंसारी, राकेश वर्मा, शमशाद रशीद, बिजेंद्र सिंह, गौरव अग्रवाल, बाबू सिंह समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विधायक मनोज पारस ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र की जनता से किया गया अपना वायदा पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार के लिए सीधी बस सेवा से आम जनता के साथ व्यापारियों को भी सुविधा मिलेगी।
विधायक मनोज पारस ने कोटद्वार बस सेवा का शुभारंभ किया
21
Dec