भुवनेश्वर (समीर रंजन नायक) : कटक पतंग के धागे के कारण एक बड़ा हादसा होते होते बचा है बालिकुडा चौक के पास पतंग धागे की चपेट में आकर दो बाइक सवार घायल हो गए। प्राप्त समाचार के अनुसार बाइक से आते समय बालिकुडा चौक के पास दो बाइक सवार युवक पतंग के धागे की चपेट में आ गए। जिस कारण एक युवक की गर्दन पर धागे से चोट आई है तो वहीं दूसरे युवक की हथेली पर चोट आई है।
पतंग के धागे की चपेट में आए दो युवक
15
Jan