विकसित भारत संकल्प यात्रा के उपलक्ष में किरतपुर पालिका में भव्य कार्यक्रम आयोजित

किरतपुर (शरीफ मलिक) : शासन के निर्देशों के अनुपालन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के उपलक्ष में नगर पालिका कार्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सांसद डा० यशवंत सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिकायतों के निवारण के लिये सरकार का जनहित में विकसित भारत संकल्प यात्रा सफल प्रयास है। मंगलवार को नगर पालिका द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डा० यशवंत सिंह ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि शासकीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। ताकि उसका आर्थिक एवं सामाजिक विकास हो सके। उन्होंने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि पात्र एवं वंचति लोगों को शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर उन्हें लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की समस्याओं का निराकरण ग्राम स्तर पर करने के लिये ग्राम चौपाल कार्यक्रम के सुपरिणाम सामने आने पर उक्त कार्यक्रम का विस्तार करते हुए दो ग्राम पंचायतों के बजाए अब तीन ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल के आयोजन के निर्देश निर्गत कर ग्राम वासियों को लाभान्वित करने के लिए कदम उठाया है। ताकि उनको अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए शहर न जाना पड़े और उनके गांव में ही उनको राहत प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में एसडीएम संजय बंसल, नायब तहसीलदार सार्थक चावला, भाजपा नगराध्यक्ष योगेन्द्र राजपूत, आकाश जैन, सभासद मयंक अग्रवाल, कन्हैया राणा, अशोक सैनी, ईओ मेघा गुप्ता, प्रधान लिपिक हसन मुस्तुफा, गौरव पाराशर आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *