अवैध रूप से भूजल दोहन करने वाली 03 कम्पनियों पर 05-05 लाख रूपये एवं 20 कम्पनियों पर 02-02 लाख रूपये जुर्माना, साथ ही सीज की कार्यवाही

गाजियाबाद : महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी महोदय इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबन्धन परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पोर्टल पर नोटीफाइड क्षेत्र के एन0ओ0सी0 निर्गमन हेतु एम0एस0एम0ई0 श्रेणी के 07 एन0ओ0सी0 आवेदन, एम0एस0एम0ई0 श्रेणी के 15 कूप पंजीकरण आवेदन एवं एन0ओ0सी0 नवीनीकरण श्रेणी के 11 आवेदनों सहित कुल 33 आवेदनों पर विचार किया गया, जिनमें से 24 आवेदन स्वीकृत एवं 09 आवेदनों पर अस्वीकृत की कार्यवाही की गयी। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह कहा कि अवैध रूप से भूजल दोहन करने वालों तथा मुख्य तथ्यों को छुपाकर गलत आवेदन करने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए सीज किया जाए। किसी भी प्रकार के नियमों के विरूद्ध भूजल दोहन नहीं होना चाहिए। जिन लोगों का भूजल के लिए पंजीकरण है समय समय पर वहां जाकर चैक किया जाए कि वे नियमानुसार भूजल दोहन कर रहे हैं या नहीं। यदि नहीं तो उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। बैठक में अवैध रूप से भूजल दोहन करने वाली 03 कम्पनियों पर 05-05 लाख रूपये एवं 20 कम्पनियों पर 02-02 लाख रूपये जुर्माना लगाने एवं बोरवेल सील्ड करने एवं शर्तों का अनुपालन न करने वाली कम्पनियों पर कार्यवाही एवं गोद लिये तालाबों का जीर्णोद्धार न करने के कारण तालाबों की लागत मूल्य के बराबर पेनाल्टी लगाने, साथ ही बिना अनुमति अवैध रूप से भूजल दोहन करने वाली कम्पनियों/संस्था/फर्म को सीज करने एवं नियमानुसार दण्ड की कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में प्रज्ञा श्रीवास्तव जिला विकास अधिकारी, श्री हरिओम नोडल अधिकारी ग्रा0वा0पोर्टल, भारत भूषन अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, विकास यादव सहायक आयुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, कु0 निधि सिंह जिला उद्यान अधिकारी, के0सन्तोष कुमार सहायक अभियन्ता उ0प्र0प्र0नि0बो0, रियाज खां वन दरोगा वन विभाग, श्री के0पी0 आनन्द जी0एम0 जल निगम, कु0 आंचल पाण्डेय ई0ओ0 पतला नगर पंचायत, योगेन्द्र प्रताप सिंह जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग लिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *