गाजियाबाद (प्रियंका शर्मा) : जनपद
में उचित दर दुकानों पर अब होगा नई ई- वेइंग मशीन से लिंक ई पॉस मशीन से वितरण। विक्रेता द्वारा पहले लाभार्थी का आधार प्रमाणीकरण ई पॉस मशीन में किया जाएगा फिर उसके बाद लाभार्थी को उसकी यूनिट के सापेक्ष अलग-अलग जींसवार खाद्यान्न ई- वेइंग मशीन में तौला जाएगा और उसके उपरांत ही ट्रांज़ेक्शन पूर्ण होगा।
इससे खाद्यान्न वितरण में और अधिक पारदर्शिता आयेगी। और खाद्यान्न में घटतौली पर अंकुश लगेगा। जनपद में इसकी ट्रेनिंग तहसीलवार
तहसील लोनी एवं मोदीनगर में कराई गई। जिसमें जनपद ग़ाज़ियाबाद के शहरी क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं की ट्रेनिंग विकास भवन स्थित सभागार में कराई गई। जिसमें डॉ.सीमा ज़िला पूर्ति अधिकारी, कंपनी के प्रतिनिधि श्री अभिषेक श्रीवास्तव एवं अन्य ट्रेनर तथा उचित दर विक्रेता मौजूद रहे।
उचित दर दुकानों पर अब होगा नई ई- वेइंग मशीन से लिंक ई पॉस मशीन से वितरण
06
Feb