जिला स्तरीय विकसित भारत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नीरज पूनिया करेंगे झुंझुनू जिले का राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व

झुंझुनू (सुरेश सैनी) : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नेहरू युवा केंद्र संगठन झुंझुनू द्वारा ‘‘ मेरा युवा भारत -विकसित भारत 2047‘‘ विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सेठ नेतराम मेघराज गवर्नमेंट पी. जी कॉलेज मे किया गया। जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं की ऊर्जा एवं नए विचारों को 2047 तक विकसित भारत बनाने मे योगदान को बेहतर बनाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉक्टर रामकुमार सिंह ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण मे अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। निर्णायकगण मे सहायक आचार्य डॉ प्रीतम सिंह, डॉ विनोद कुमार, सुनीता कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम मे 200 युवाओं ने हिस्सा लिया, जिसमे प्रथम स्थान पर नीरज पूनिया, द्वितीय अनुज शर्मा व तृतीय मोनिका एवं नेहा बिजारणिया रहे। मंच संचालन नाथुलाल एवं डॉ अभिलाषा आबूसरिया द्वारा किया गया। कॉलेज से कल्पना, जगदीश, डॉ पूनमचंद एवं नेहरू युवा केंद्र के सुरेश कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विक्रम, इरफान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *