अधिवक्ताओं ने एसडीएम को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
नगीना (यासिर शम्सी) : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर संघर्षशील केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी यूपी के आह्वान पर बार एसोसिएशन नगीना ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर एसडीएम नगीना के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर बेंच की मांग की।
हाईकोर्ट बेंच स्थापना संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर गुरुवार को बार एसोसिएशन नगीना के सदस्य न्यायिक कार्य से विरत रहे और बेंच स्थापना की मांग को लेकर बार अध्यक्ष दीपक विश्नोई व महासचिव फरीद अहमद ख़ान के नेतृत्व में अधिवक्ताओ ने मुंसफी नगीना से एसडीएम कार्यालय तक मार्च किया और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम नगीना के माध्यम से प्रेषित करने के लिए एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार फैसल को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एक बड़ी आबादी को सस्ता व सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के मकसद से अधिवक्ता पिछले करीब चालीस साल से संघर्ष कर रहे है इसी परिपेक्ष में केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बार एसोसिएशन नगीना न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रधानमंत्री से अधिवक्ताओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किए जाने की आशा व्यक्त करती है । ज्ञापन में प्रधानमंत्री से बेंच स्थापना कराने की मांग की गई है।इस अवसर पर अध्यक्ष दीपक विश्नोई व महासचिव फरीद अहमद ख़ान के साथ पूर्व अध्यक्ष अशोक त्यागी, नईम अहमद,राजेंद्र कुमार,विनोद कुमार,ललित जोशी,दीपक सक्सेना,अरशद जावेद,मौ शफीक,नफीस अहमद,नावेद इकराम,मसलाउद्दीन ख़ान,राजकुमार,अनिल कुमार ,नरेश सैनी,मुख्तार अहमद,अभिनय कुमार,सुदर्शन चौहान,कुशलपाल सिंह,मौ तारिक, राहुल कुमार,मौ शाकिर,आदि अधिवक्ता मोजूद थे।