नगीना (यासिर शम्सी) : रविवार को घने कोहरे के कारण मोटरसाइकिल सवार एक प्राइवेट बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र लाया गया।जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिजनौर और रेफर कर दिया गया।।नगीना धामपुर मार्ग स्तिथ बीएसएनएल एक्सचेंज स्तिथ नीरज 21 वर्ष अंकित 18 वर्ष पुत्र रामवीर सिंह निवासी बघाला दोनों भाई अपने ग्राम से नगीना आ रहे थे जब व गोयल पब्लिक स्कूल के निकट पहुंचे तभी नगीना धामपुर रोड पर चलने वाली प्राइवेट बस की चपेट में मोटरसाइकिल आ गई। जिस कारण दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों घायलों को नगर के सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बस की चपेट में आकर बाइक सवार दो भाई घायल
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
28
Jan