हिण्डन एयरवेज़ की बाउंड्री दीवार के नीचे तीन चार फीट गहरी सुरंग मिलने से मची सनसनी

गाजियाबाद (प्रियंका शर्मा) : हिंडन एयरवेज़ के बाउंड्री दीवार के नीचे तीन चार फीट गहरी सुरंग मिलने से सनसनी मच गई आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को इसकी सूचना देकर उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। हिंडन एयरवेज़ और एयरपोर्ट पर रक्षा संबंधी साजो सामान भी रखा हुआ है सुरक्षा की दृष्टि से ये इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है ऐसे में एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा भी इसकी सुरक्षा को लेकर विशेष इन्तेज़ाम और निगरानी चौकसी रखी जाती है बावजूद इसके इसकी बाउंड्री वॉल के नीचे तीन से चार फिट गहरा गड्ढा हो जाना सुरक्षा में गंभीर चूक माना जा सकता है। वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित ए.टी.एस. और इंटेलीजेंस की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी हालांकि जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दीवार में यह गड्ढा उसे जगह किया गया जहां पर पानी आने के लिए जगह छोड़ी गई थी और वहां पर कोई कंक्रीट आदि की दीवार या सुरक्षा नहीं थी। मौके पर ए.टी.एस. और इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम जांच कर रही है कुछ दूरी पर सुरक्षा की दृष्टि से अथॉरिटी द्वारा एक सी.सी.टी.वी. कैमरा भी लगाया गया था एजेंसियों के मुताबिक सी.सी.टी.वी. फुटेज देखने के बाद साफ हो पाएगा यह घटना किसी और सामाजिक या आपराधिक तत्वों द्वारा की गई है या किसी जानवर द्वारा यह गड्ढा बनाया गया है। वहीं जब स्थानीय निवासियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया यहां शाम होते असामाजिक तत्व का जमावड़ा होने लगता है जिसकी सूचना पहले भी पुलिस को दी गई है कुछ दिन पूर्व यहां चोरी की घटना भी हुई थी जिसको लेकर यहां के लोग मीटिंग कर रहे थे तभी लोगों की निगाह इस सुरंग नुमा गड्ढे पर गई जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी। वहीं इलाके के डी.सी.पी. शुभम पटेल के मुताबिक कल स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि किसी सामाजिक व्यक्ति द्वारा एयरपोर्ट की दीवार में गड्ढा किया गया है सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों से शिकायत पत्र लेकर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *