झुन्झुनू (सुरेश सैनी) : आबूसर में जिला उद्योग केंद्र द्वारा आयोजित शेखावटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले में शनिवार को सोलो नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीश थे, वहीं अध्यक्षता लघु उद्योग भारती के रोहताश बसल ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमाशु सिह, अति. कोषाधिकारी अनूप सैनी, प्राचार्य प्रकाश चाहर, रतनलाल वर्मा रहे। कार्यक्रम में विजेताओं व प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण बालाजी टैंट हाऊस के श्रवण सैनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मूलचंद झाझडिया ने किया। झुंझुनू एकेडमी स्कूल की सिद्धिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं केंद्रीय विद्यालय की दीप्ति काला ने दूसरा, जबकि साऊथ पब्लिक स्कूल की मानवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में पम्मी जागिड़, प्रियाशी मीणा, पीहू शर्मा, परी डूडी, आराध्या कानोडिया, मुस्कान, प्रियका, खुशी श्रमा, अकिता ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।
आबूसर मेले में हुई सोलो नृत्य प्रतियोगिता, प्रतिभागियों ने दर्शकों का मन मोहा
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
21
Jan