बैठक दोपहर 12 बजे कलैक्ट्रेट सभागार, गाजियाबाद में आयोजित होगी
गाजियाबाद (प्रियंका शर्मा) : भूतपूर्व सैनिकों/दिवंगत सैनिकों की पत्नियाँ / आश्रितों को सूचित किया जाता है कि इस माह मार्च, 2024 की जिला सैनिक बन्धु की मासिक बैठक जिलाधिकारी गाजियाबाद की अध्यक्षता में दिनॉक 11 मार्च, 2024 को दोपहर 12 बजे कलैक्ट्रेट सभागार, गाजियाबाद में आयोजित की जायेगी । यदि किसी भूतपूर्व सैनिक/दिवंगत सैनिक की पत्नी/आश्रितों की प्रशासन से सम्बन्धित कोई समस्या है तो अपना प्रार्थना-पत्र दिनाँक 06 मार्च 2024 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, गाजियाबाद में अवश्य जमा करा दें। ताकि “जिला सैनिक बन्धु बैठक” के एजेन्डा बिन्दु में सम्मिलित किया जा सकें।