नगीना (यासिर शम्सी) : शनिवार की दोपहर मोहल्ला चौधराना स्थित प्राचीन देवता मंदिर से गुरु रविदास जी की शोभा यात्रा का शुभारंभ कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार व नगर के गणमान्य आदि की मौजूदगी में फीता काटकर किया। शोभा यात्रा में शामिल शंकर पार्वती तांडव,राधा कृष्ण का नृत्य व देशभक्ति पर आधारित झांकी आकर्षण का केंद्र रही। बैंड बाजों पर कलाकार देश भक्ति व धार्मिक गीत सुनाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में शामिल अखाड़ों में युवा विभिन्न करतब दिखाते हुए चल रहे थे।
शोभा यात्रा देवता मंदिर से शुरू होकर बाजार पहाड़ी दरवाजा, व खोखर महादेव मंदिर, जामा मस्जिद, बाजार बारादरी, सर्राफा बाजार, बाजार सुनहरी मस्जिद, बड़ा मंदिर, लुहारी सराय, मंडी मौलगंज, गांधीमूर्ति तिराहा होते हुए आंबेडकर मूर्ति के पास स्थित स्मारक पार्क पर पहुंचकर विचार गोष्ठी में तब्दील हो गई।वक्ताओं ने रविदास जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। शोभा यात्रा का लुहारी सराय स्तिथ चेयरपर्सन पुत्र शाहरुख खलील ने शिविर लगाकर स्वागत किया। शोभायात्रा में पूर्व जज मनोज कुमार,भीम आर्मी संस्थापक चंद्र शेखर,पूर्व सांसद यशवंत सिंह,नगर पालिका नगीना के चेयरपर्सन पुत्र शाहरुख खलील, धर्मेन्द्र पारस, रूहुल इस्लाम उर्फ रोशन, पूर्व विधायक सतीश गौतम, रोहित कुमार रवि, सभासद पति बदर मुनीम,सभासद मखसूद उस्मानी
सभासद पति जुनेद आदि मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से एसपी देहात राम अर्ज,एसडीएम अवनीश कुमार सीओ देश दीपक, थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।