बिजनौर (मौहम्मद हाशिम) : नगीना लोकसभा क्षेत्र के नहटौर स्थित ग्राम कूकड़ा विलाई व सहसपुर के मौहल्ला चौधरीयान स्थित चौधरी मुनव्वर के आवास पर संविधान जागरूकता विचार गोष्ठी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मुख़्य अतिथि पूर्व जज मनोज कुमार के पहुँचने पर जनता द्वारा मनोज कुमार का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। बैठक के चलते पूर्व जज मनोज कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश की जनता को संविधान द्वारा फायदे मिले हैं नुकसान नही इस लिए हम सब का पहला कर्तव्य संविधान की रक्षा करना है और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलना है। क्योंकि बाबा साहब ने समाज को जातियों में ना बाट कर सब को एक साथ लेकर चले हैं। साथ ही पूर्व जज मनोज कुमार ने कहा है कि हम सब को अपने बच्चों को शिक्षित बनाना होगा और संविधान के प्रति जागरूक भी करना होगा तभी हमारे बच्चे अपने हक़ की लड़ाई लड़ सकेंगे।

इस दौरान पूर्व जज मनोज कुमार ने बताया कि जब संविधान नही बना था तब हमें वोट देने का भी अधिकार नही था परंतु वर्तमान समय मे कुछ संविधान विरोधियों द्वारा संविधान को ख़त्म करने का काम किया जा रहा है इस लिए हम सब को एक जुट होकर चलना होगा और आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने वोट की ताकत से संविधान को बचाना होगा। और नगीना लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी को जीताना होगा। ग्राम कूकड़ा विलाई में आयोजित संविधान जागरूकता विचार गोष्ठी बैठक में अंकित कश्यप, भारत सिंह, किशोरी सिंह सैनी, हरेंद्र सैनी, पंकज सैनी, मदनपाल सैनी, महेंद्र कश्यप, रतन सिंह सैनी, सतपाल सिंह, फकीरचंद कश्यप, छत्रपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, सुनील कुमार, नंदराम सिंह, लोकेंद्र सैनी, नरेश कुमार, कृपाल सिंह, प्रेम सिंह सैनी, सुरेश चंद्र, रामकुमार सैनी, दाताराम सिंह सैनी, मामराज सिंह, हरीराज सिंह, वीरेंद्र कुमार, रोहित कुमार, विकास कुमार, नीरज कुमार आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।