गाजियाबाद (प्रियंका शर्मा) : मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद के आदेशानुसार आयुर्वेद विभाग गाजियाबाद द्वारा राज्य आयुष सोसायटी उ० प्र० लखनऊ के पब्लिक हैल्थ आउटरीच कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम दोसा बंजारपुर विकास खण्ड स्जापुर में स्वास्थ्य / योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के कुल 665 रोगियों को औषधि वितरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि विनोद वैशाली जाटव, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मोदी नगर एवं डा.अशोक कुमार राना क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गाजियाबाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर आदेश कुमार खण्डविकास अधिकारी रजापुर भी उपस्थित रहे। डा० अशोक कुमार राना ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आयुर्वेद एवं योग द्वारा स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया तथा मुख्य अतिथि महोदय का आभार व्यक्त किया। ग्राम प्रधान दोसा बन्जारपुर प्रवीन कुमार ने शिविर में आये समस्त चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया इस शिविर के आयोजन में जनपद के तमाम चिकित्साधिकारियों योग प्रशिक्षको एवं सहायकों ने प्रतिभाग किया शिविर के सफल आयोजन में हरीप्रकाश, देवपाल हरित, सचिन बौद्ध, मानचन्द मानकी एवं सुनील कुमार ग्राम सचिव का विशेष सहयोग रहा।
आयुर्वेद एवं योग द्वारा स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक : डा० अशोक कुमार राना
![](https://hinditimesnews.com/wp-content/themes/woodmart/images/lazy.png)
06
Feb